चौसाना में रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, सड़क पर बवाल—तीन लोग घायल
चौसाना में रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, सड़क पर बवाल—तीन लोग घायल

चौसाना मे पीएनबी बैंक के पास दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया। अचानक हुए इस संघर्ष से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
घटना चौसाना चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, आशु पक्ष अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी वसीम पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग ईंट-पत्थर लेकर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में आशु पक्ष के नवाब, आशु तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।

















































