भनेड़ा गांव तक 1650 मीटर सड़क का निर्माण शुरू,

भनेड़ा गांव तक 1650 मीटर सड़क का निर्माण शुरू,
– 1.12 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी बनाएगा मार्ग

कांधला, संवाददाता  शुभम मित्तल
दो वर्षों से लगातार उठाए जा रहे सड़क मुद्दे ने आखिरकार रंग दिखाया। डा़गरौल कनियान मार्ग से गांव भनेड़ा तक 1650 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 1 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से करेगा। इस सड़क के बनने से आसपास के कई गांवों के किसानों और राहगीरों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों के लोगों को भी लाभ होगा। रालोद नेता राजन जावला ने बताया कि यह मार्ग भनेड़ा गांव और इसके समीपवर्ती इलाकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले दो साल से वे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे थे, जिसके फलस्वरूप विभाग ने निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी। सड़क बनने से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी और राहगीरों का समय बचेगा। भनेड़ा गांव मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है, जो बागपत से सटा हुआ है, इसलिए दोनों जिलों के निवासियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।स्थानीय ग्रामीणों ने राजन जावला के प्रयासों की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।