उधारी के रुपए मांगने पर मकान मालिक के साथ मारपीट क़र दी पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले मे कार्रवाई क़र रही है
उधारी के रुपए मांगने पर मकान मालिक के साथ मारपीट क़र दी पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले मे कार्रवाई क़र रही है
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला
कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी सलीम का मकान उसी मोहल्ले के हारुन ने एक साल पहले किराये पर लिया था सलीम ने पुलिस क़ो दी दी तहरीर मे बताया कि 4 माह से हारुन ना किराया दे रहा है ओर ना ही बिजली का बिल जमा क़र रहा है मांगने पर आए दिन विवाद करता है इसके साथ ही उसकी कैमेटी के 33 हजार भी रोक रखे है आरोप है कि रविवार दोपहर के समय ज़ब अपने पैसो का तकादा करने उसके पास गया तो उसने गाली गलोच क़र दी विरोध करने पर मारपीट की गई ओर कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी गई!

















































