चौसाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 120 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
चौसाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 120 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

चौसाना पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक तस्कर को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला जनपद शामली के चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव जिजौला का है, जहां पुलिस ने जिजौला निवासी मारुफ पुत्र इसराइल को दबोचा। चौसाना चौकी प्रभारी खूब सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारुफ को पकड़ा, जिसके कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
चौकी प्रभारी खूब सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वालों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

















































