सेंट आर.सी. कॉन्वेंट स्कूल (10+2), कैराना में बुधवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित

सेंट आर.सी. कॉन्वेंट स्कूल (10+2), कैराना में बुधवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित

जवाहरलाल नेहरू की जयंती, जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रथम वर्ग (कक्षा नर्सरी से यू.के.जी.) के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविता गायन प्रतियोगिता में मनमोहक कविताएँ प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। द्वितीय वर्ग (कक्षा प्रथम से तृतीय) के छात्रों ने सुलेख प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट लेखन कला का प्रदर्शन किया।

तृतीय वर्ग (कक्षा चतुर्थ से अष्टम) के विद्यार्थियों ने जल बचाओ, वृक्ष लगाओ तथा पर्यावरण प्रदूषण जैसे सामाजिक विषयों पर आकर्षक व प्रेरणादायक चित्र बनाए। चतुर्थ वर्ग (कक्षा नौ एवं दस) में विज्ञान से संबंधित चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने रचनात्मकता का परिचय दिया। वहीं पंचम वर्ग (कक्षा 11 व 12) के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रभावशाली, मधुर एवं लयात्मक शैली का परिचय देते हुए दर्शकों को प्रभावित किया।

प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कविता गायन में नंदिनी, सृष्टि, शकीना, वमिका, अजका, आयेजा, मोहम्मद जोहन अरशद, जसविंदर, नबील, अरिबा, शिफात, हर्षित, मुबारक, गुरमीत, तैमूर, शिविका, वृंदा, अल हम्माद एवं अरहान ने सराहनीय प्रस्तुति दी।
सुलेख प्रतियोगिता में साद, आराध्या, आदि, हैप्पी, बुशरा, सैफ, वैभव, रूकसार, विहान, पूर्वी, आरूषी और इब्राहिम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

विज्ञान विषयक चार्ट प्रतियोगिता में शाहिद ने जीव विज्ञान, श्रद्धा ने रसायन विज्ञान तथा अपर्णा ने भौतिकी विषय पर उत्कृष्ट चार्ट तैयार किए। भाषण प्रतियोगिता में उनेजा, तन्वी वर्मा तथा अन्नू शर्मा ने प्रभावशाली वक्तृत्व कला से सभी को प्रभावित किया।

निर्णायक मंडल में राजेश, रितु चौहान, आरती शर्मा, मीनाक्षी चौधरी एवं संध्या शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोकेन्द्र तोमर, विवेक चौहान, प्रमोद कुमार, अमित वर्मा, अजेन्द्र सिंह एवं अमित तोमर का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा, जिसे विद्यालय परिवार ने सफलतापूर्वक पूर्ण कराया।