पिता-पुत्र समेत दस लोगो पर युवक व उसकी बहन पर हमले का आरोप

पिता-पुत्र समेत दस लोगो पर युवक व उसकी बहन पर हमले का आरोप

कैराना। इस्सापुर खुरगान निवासी महिला ने पिता-पुत्र समेत दस लोगो पर घेर में घुसकर उसके पुत्र व पुत्री पर हमला करके घायल करने का आरोप लगाया है।
खादर क्षेत्र के ग्राम इस्सापुर खुरगान निवासी साजो ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसका गांव के ही एक व्यक्ति के साथ में प्लाट पर कब्जे को लेकर विवाद है। इसी विवाद के चलते विगत बुधवार प्रातः करीब नौ बजे उसके तथा उसकी पुत्री इरम के साथ में उपरोक्त व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसके सम्बन्ध में उसने कोतवाली पर तहरीर दी थी। सरकारी अस्पताल में उसकी पुत्री का मेडिकल कराया गया था। आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपी एक बार फिर अपने परिजनों के साथ में लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घेर में घुस आया तथा वहां पर मौजूद उसके पुत्र आवेश व पुत्री अमरीन को मारपीट करके घायल कर दिया। एक आरोपी द्वारा धारदार हथियार से किये गए हमले में उसका पुत्र आवेश गम्भीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।