खेत में जबरदस्ती ट्यूबवेल लगाना चाह रहा नपा प्रशासन, एसडीएम से शिकायत

खेत में जबरदस्ती ट्यूबवेल लगाना चाह रहा नपा प्रशासन, एसडीएम से शिकायत

कैराना। मोहल्ला अफगानान निवासी किसान ने नपा प्रशासन पर उसकी कृषि भूमि में जबरदस्ती ट्यूबवेल लगवाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसडीएम कैराना से की गई है।

कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी मोहम्मद अहमद खां ने एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसकी कृषि भूमि कैराना बाहर हदूद हलका नंबर-03 के खसरा संख्या-1550 में स्थित है। उक्त भूमि में उसका नाम सह-खातेदार के तौर पर दर्ज है। वह उक्त भूमि में कृषि कार्य करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। आरोप है कि नगरपालिका परिषद कैराना प्रशासन उसकी इच्छा के विरुद्ध हठधर्मिता के बल पर उसकी कृषि भूमि में जबरदस्ती सरकारी ट्यूबवेल का निर्माण करना चाह रहा है, जिसका उसे कोई अधिकार नही है। इस कृषि भूमि के अलावा उसके पास आय का कोई साधन नही है। वह नपा प्रशासन को अपनी कृषि भूमि में सरकारी ट्यूबवेल लगाने से मना कर चुका है, लेकिन वह मानने को तैयार नही है। पत्र में नगरपालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी को उसकी कृषि भूमि में सरकारी ट्यूबवेल लगाने से मना किये जाने की मांग की गई है। वहीं, ईओ समीर कश्यप का कहना है कि जल निगम के द्वारा ट्यूबवेल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मामले में जल निगम की जवाबदेहिता बनती है। इस सम्बंध में वह ही जवाब दे सकते है।