ऊंचागांव में ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को बताए उनके अधिकार
ऊंचागांव में ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को बताए उनके अधिकार

कैराना। मिशन शक्ति-5.0 के तहत क्षेत्र के ऊंचागांव में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं युवतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को मिशन शक्ति व एंटी रोमिया की टीम क्षेत्र के ऊंचागांव में पहुंची। जहां पर मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत गांव के सार्वजनिक स्थान पर चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया है, जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीम ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल मनीषा आदि मौजूद रही।

















































