शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ पीसीएस-प्री एग्जाम

शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ पीसीएस-प्री एग्जाम

Puneet Goel

 

 

कैराना। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में प्रांतीय सिविल सेवा(पीसीएस), सहायक वन संरक्षक(एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी(आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। प्रशासन की ओर से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु केंद्रों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे।

रविवार को उत्तर-प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सूबे में प्रांतीय सिविल सेवा(पीसीएस), सहायक वन संरक्षक(एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी(आरएफओ) के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से कस्बे के दो कॉलेजों को एग्जाम सेंटर बनाया गया था, जिसमें नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व पब्लिक इण्टर कॉलिज शामिल था। परीक्षा दो पालियों प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सम्पन्न हुई। प्रत्येक पाली में परीक्षा की अवधि 120 मिनट निर्धारित की गई थी। एक पाली में अधिकतम 384 अभ्यर्थी शामिल होने थे, लेकिन बताया जा रहा है कि ज्यादातर अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यार्थियों को गहन तलाशी के पश्चात ही अंदर जाने दिया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया था। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से भी व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी हासिल की। एसडीएम ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम ने बताया कि पीसीएस, एसीएफ व आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कैराना व कांधला में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई है। इस दौरान करीब 50 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे है। परीक्षा सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुई है।