हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों की सांसद इकरा हसन को चेतावनी,पुलिस फोर्स ने सांसद आवास को छावनी में किया तब्दील

हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों की सांसद इकरा हसन को चेतावनी,पुलिस फोर्स ने सांसद
आवास को छावनी में किया तब्दील

Puneet Goel

– पुलिस प्रशासन ने तैनात रहकर पल पल की जुटाई जानकारी

– मार्गो पर नाकाबंदी कर चलाया गया चेकिंग अभियान

कैराना। सपा सांसद इकरा हसन के आवास पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के पहुंचने की चेतावनी पर सांसद के आवास एवं आसपास पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया हैं। वहीं एएसपी संतोष कुमार व एडीएम सत्येंद्र सिंह नगर में डेरा डालकर पल पल की जानकारी जुटाते रहे। वहीं मार्गो पर बेरीगेटिंग कर वाहनों की चेकिंग की गई।

गत सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए विवाद के उपरांत माहौल खराब करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि दूषित मानसिकता वाले लोगों की डेटिंग व पेंटिंग शानदार तरीके से की जाएगी। कैराना सांसद इकरा हसन द्वारा मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया करने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में उबाल आगया। जिसके बाद उन्हें ने सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन की बात कही थी। शनिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के कैराना पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था। सांसद के आवास के बाहर झिंझाना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना, इंस्पेक्टर सुदेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात हैं। वहीं झिंझाना मार्ग पर सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री अंडरपास के निकट बेरिगेटिंग कर तैनात हैं। दूसरी ओर सीएचसी के समीप मार्ग पर बेरीगेटिंग कर अतिरिक्त पुलिस व पीएसी फोर्स तैनात किया गया हैं। एएसपी संतोष कुमार ने मार्गो पर भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। वहीं एडीएम सत्येंद्र सिंह कोतवाली में डेरा डाल कर पल पल की जानकारी जुटाते नजर आए।


दिनभर मार्गो पर जारी रहा, तलाशी अभियान

पुलिस ने सांसद के आवास की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर बेरिकेडिंग कर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहन तलाशी की गई। सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया था।

पूर्व में भी गरमा था, माहौल

पूर्व में सांसद द्वारा दिल्ली में दिए गए बयान के बाद हिन्दू रक्षादल ने विरोध जताया था। उस समय उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति ने गत 23 अप्रैल को सांसद के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी। उस वक्त भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया था और शामली पुलिस ने समय रहते संगठन के कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने गांव कंडेला स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौट गए थे।

 


इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हुई कार्रवाई

गत एक सप्ताह पूर्व जनपद सहारनपुर के गांव बीराखेड़ी निवासी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रोहित कुमार एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। रोहित द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का पुनः वीडियो प्रसारित किया गया था। दूसरी ओर से सांसद के कुछ समर्थकों द्वारा टीका टिपण्णी करने के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा उसकी जमकर निंदा की गई थी।