काल जुलूस में उमड़ा आस्था और सौहार्द हिंदू-मुस्लिम सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों की रही सहभागिता श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत नगर की परंपरा जीवंत
काल जुलूस में उमड़ा आस्था और सौहार्द
हिंदू-मुस्लिम सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों की रही सहभागिता
श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत नगर की परंपरा जीवंत
Puneet Goel

कैराना। नगर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को प्राचीन परंपरा के अनुसार काल जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हिंदू-मुस्लिम समुदाय सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगर की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द इस आयोजन में पूर्ण रूप से झलका।
—
पूजा-अर्चना के साथ हुआ जुलूस का शुभारंभ
जुलूस की शुरुआत नगर के माता काली मंदिर से हुई।
काल स्वरूप धारण किए कलाकार ने माता काली की विधिवत पूजा-अर्चना की।
डोल-नगाड़ों और जयघोषों के साथ जुलूस का आगाज हुआ।
—
नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा जुलूस
जुलूस गौशाला रोड, चौक बाजार, गुम्बंद, जोड़वा कुआं आदि मार्गों से निकाला गया।
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।
“जय श्रीराम” के उद्घोष से नगर की गलियां गूंज उठीं।
—
सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत दृश्य
जुलूस में दोनों समुदायों एवं छत्तीस बिरादरी के युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
आयोजन ने नगर की गंगा-जमुनी संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।
श्रद्धा, भक्ति और आपसी भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला।
—
मौजूद रहे गणमान्य नागरिक
इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव अनिल कुंगरवाल, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, आलोक गर्ग, रोहित प्रमोद गोयल, डा. रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट सभासद, राकेश गर्ग, राकेश सिंघल, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंघल (काल प्रभारी), राकेश प्रजापत, राजेश नामदेव, पुनीत कुमार गोयल, मनोज कुमार मित्तल (सोनू नेता), अभिषेक गोयल, विजय नारायण, सागर गर्ग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

















































