पीएम मोदी को मिले 1300 तोहफों की ई-नीलामी आज से शुरू
पीएम मोदी को मिले 1300 तोहफों की ई-नीलामी आज से शुरू
देवी भवानी की मूर्ति का बेस प्राइज ₹1 करोड़ से अधिक, पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते भी नीलामी में
Puneet Goel

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी का सातवां संस्करण बुधवार से शुरू हो गया है। इस बार 1,300 से अधिक उपहारों को नीलामी के लिए रखा गया है। खास बात यह है कि नीलामी की शुरुआत पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर हो रही है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीलामी में पेंटिंग्स, कलाकृतियां और खेल से जुड़े विशेष स्मृति चिन्ह शामिल हैं। ये सभी उपहार पहले NGMA में प्रदर्शनी के लिए लगाए गए हैं, जहां लोग उन्हें प्रत्यक्ष देख सकते हैं।
टॉप 5 बेस प्राइज वाले उपहार
देवी भवानी की मूर्ति – ₹1 करोड़ 3 लाख 95 हजार
अयोध्या राम मंदिर का नक्काशीदार मॉडल – ₹5.5 लाख
पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते (तीन जोड़ी) – ₹7.7 लाख
पीएम मोदी का चित्र और अन्य कलाकृतियां
अन्य खास उपहार
जम्मू-कश्मीर का पशमीना शॉल, हाथ से बुना नागा शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, मेटल की नटराज प्रतिमा और गुजरात की रोगन कला भी नीलामी का हिस्सा हैं।
नमामि गंगे मिशन को जाएगी कमाई
संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि नीलामी से होने वाली सारी आय इस बार भी नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी अब तक मिले सभी स्मृति चिन्हों को नेक काम के लिए नीलामी में देते रहे हैं।
अब तक 50 करोड़ से ज्यादा जुटे
2019 से अब तक छह नीलामियों के जरिए हज़ारों उपहार बिक चुके हैं और करीब ₹50 करोड़ की राशि गंगा संरक्षण कार्यों में दी जा चुकी है।
2024 में सबसे कम 600 आइटम नीलाम हुए थे। पिछली बार पैरालंपिक खिलाड़ी निषाद कुमार के जूते सबसे ज्यादा कीमत (₹10 लाख) में बिके थे।
2 अक्टूबर तक चलेगी नीलामी
ई-नीलामी PM Mementos वेबसाइट पर 2 अक्टूबर तक चलेगी। नागरिकों के लिए यह न सिर्फ़ इतिहास का हिस्सा अपने पास रखने का अवसर है, बल्कि गंगा संरक्षण जैसे महान अभियान में योगदान देने का भी मौका है।

















































