हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
Puneet Goel

गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्महाउस से की कार्रवाई, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्मों और एलबमों में प्रसिद्ध अभिनेता उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा स्थित एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है। उन पर हापुड़ निवासी एक दलित अभिनेत्री ने बलात्कार और जातिसूचक टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2020 से वह लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार हो रही थी। न्याय न मिलने की पीड़ा में उसने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया था। मामला शालीमार गार्डन थाने में दर्ज है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उत्तर कुमार ने उसे अच्छे रोल और फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर धोखा दिया और कई बार जबरन संबंध बनाए। जातिगत टिप्पणियों से उसकी मानहानि भी की गई।
गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामले में ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है। इस पूरे प्रकरण ने हरियाणवी फिल्म जगत को हिला दिया है।

















































