कैराना में बरसात से बड़ा हादसा : मकान की छत गिरने से परिवार बाल-बाल बचा
कैराना में बरसात से बड़ा हादसा : मकान की छत गिरने से परिवार बाल-बाल बचा
Puneet Goel

कैराना। नगर के मोहल्ला अफगानान् में हुई तेज़ बरसात ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। मोहल्ला निवासी परवीन के मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य उस समय बाहर मौजूद थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया और परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि मकान में रखा घरेलू सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे परवीन के परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे पुनः अपने जीवन-यापन को सामान्य कर सकें।
कस्बे में लगातार हो रही बरसात के चलते कई जर्जर मकान खतरे की जद में हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ऐसे जर्जर मकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कदम नहीं उठाए, तो कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

















































