कैराना की इमामबारगाह में हजरत मौहम्मद की जयन्ती पर नातिया मेहफिल में शायरों ने कलाम पेश किये
कैराना की इमामबारगाह में हजरत मौहम्मद की जयन्ती पर नातिया मेहफिल में शायरों ने कलाम पेश किये
Puneet Goel 
कैराना : हजरत मोहम्मद मुस्तफा की जयन्ती की मुनासबत से बड़ी इमामबारगाह में एक नातिया मेहफिल का आयोजन मौलाना रईसुल हसन की अध्यक्षता में किया गया।
गत बुधवार की रात्रि आयोजित मेहफिल को ईरान से आये मोलाना मोहब्बत अली ने दिलावते कुरान व हदीस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन वसी हैदर साकी ने किया। इस अवसर पर शायर कौसर जैदी,डा सरवर हुसैन, वसी हैदर साकी, कुर्तउलेन मेहदी, हैदर मेहंदी, असद रज़ा नातिक अब्बास माहिर हुसैन शनावर जैदी, मेहदी हुसैन, तुफेलू अब्बास असगर, अब्बास मोहब्बत अली, शारिख काज़मी ने भी नातिया कुलाम देश किय। मोलाना रईस उस हजन में हज़रत मोहम्मद की सीरत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आप में दुनिया को मोहब्बत अमन और भाईचारे का सबक दिया। गरीब व नादारों की मदद करने को कहा। मेहफिल रात्रि में देर तक जारी रही जिसको लोगों में सुनकर दाद दी। तथा मोलाना ने पंजाब में बाढ से हुई तभाई व नुकसान की भरपाई की दुआ कराई तथा लोगों से मदद करने का भी आहवान किया। इस अवसर पर हाजी जाफर अब्बास, हाजी शाहिद हुसैन, से० मोहम्मड शराफत हुसैन, काजिम हुसैन आदि मौजूद रहे।
—-

















































