कैराना में लगे विशाल निःशुल्क मेडिकल कैंप में 350 मरीजों की जांच

कैराना में लगे विशाल निःशुल्क मेडिकल कैंप में 350 मरीजों की जांच

Puneet Goel

कैराना।कस्बे के प्रतिष्ठित डॉ. अजीम अनवर हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप में 350 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजीम अनवर ने अपने सहयोगी चिकित्सकों — डॉ. जलज जैन, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. रुकेयां, डॉ. जकिया मोहसिन, डॉ. बीबी मावियां, डॉ. सुमैया और डॉ. रिहान — के साथ मिलकर मरीजों की गहन जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श व निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

कैंप के दौरान मरीजों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। इस मौके पर डॉ. अजीम अनवर ने कहा कि बड़ी संख्या में रोगियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होती हैं। उन्होंने कहा, “निःशुल्क चिकित्सा सेवा ही सच्ची मानव सेवा है।”

कैंप को सफल बनाने में डॉ. ताजीम अरशद सिद्दीकी, सलमान, शालू, अन्नू, अनस हयात, रमीज, जीशान, मुजम्मिल, दानिश, ललिता रानी और अनस सलमानी का विशेष योगदान रहा।