गणपति महोत्सव पर माता की भव्य चौकी, भक्तों की उमड़ी अपार भीड़
- गणपति महोत्सव पर माता की भव्य चौकी, भक्तों की उमड़ी अपार भीड़
Puneet Goel

कैराना। गणपति महोत्सव के पावन अवसर पर नगर के मोहल्ला गुंबद में गत रात्रि भव्य माता की विशाल चौकी का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धाभाव से किया गया। यह आयोजन गणपति सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां भगवती के भजनों और कीर्तन का आनंद लिया। चौकी में विशेष आकर्षण रहा पठानकोट से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक होशियार राणा तथा ख्यातनाम कलाकार हरिश नामदेव का मधुर भजन संध्या। कलाकारों ने मां भगवती के चरणों में समर्पित भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में राम आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकियों का मंचन किया गया। भगवान गणेश, मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकियां देखकर उपस्थित जनमानस भाव-विभोर हो उठा। झांकियों ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म और संस्कृति की अनोखी झलक प्रदान की।
चौकी में नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए भक्तों ने भी भाग लिया। देर रात तक भक्ति रस में डूबे भक्तजन मां भगवती के जयकारों से गूंजते रहे। इस अवसर पर सुभाष चंद्र सिंघल, अनिल गोयल , प्रमोद गोयल, अनुज मित्तल, मेघराज वर्मा, अनुज मित्तल , राहुल शर्मा, रजत मित्तल, कमलकांत सिंघल, पुनीत गोयल पत्रकार, शिवम् गोयल, तन्नू सिंघल, लक्ष्य गर्ग, अर्जुन, आदि मौजूद रहे।

















































