कैराना में 3 सितम्बर को लगेगा विशाल निःशुल्क मेडिकल कैंप, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच और मुफ्त दवाइयां वितरण
कैराना में 3 सितम्बर को लगेगा विशाल निःशुल्क मेडिकल कैंप, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच और मुफ्त दवाइयां वितरण
Puneet Goel

कैराना। नगर के डॉ. अजीम अनवर हॉस्पिटल में आगामी 3 सितम्बर (मंगलवार) को एक विशाल निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी मौजूद
इस कैंप में क्षेत्र के नामी डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. अजीम अनवर (एमबीबीएस, एमडी, फिजिशियन)
डॉ. जलज जैन
डॉ. नितेश सिंह
डॉ. जीशान
डॉक्टर जकिया मोहसिन
डॉक्टर सुमैया
डॉक्टर बीबी माबिया
सहित अन्य अनुभवी चिकित्सक मरीजों की जांच और परामर्श देंगे।
किन-किन बीमारियों की होगी जांच
कैंप में आने वाले मरीजों की हृदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, लीवर व किडनी रोग, जोड़ और हड्डी से संबंधित बीमारियां, त्वचा रोग, बाल रोग और स्त्री रोग सहित कई समस्याओं की नि:शुल्क जांच की जाएगी।
दवाइयां भी होंगी मुफ्त
जांच के बाद मरीजों को आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैंप का समय व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचकर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।
आयोजकों की अपील
कैंप संयोजक अरशद सिद्दीकी ने कहा कि इस आयोजन से आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं, डॉ. अजीम अनवर ने नगरवासियों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप में पहुंचें और अपने साथ ज़रूरतमंद मरीजों को भी लेकर आएं, ताकि अधिकतम लोग इस नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठा सकें।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज की सबसे बड़ी ज़रूरत हैं, क्योंकि इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाता है।

















































