हलाल कमाई से मिलेगी बरकत, सूद और नशे से रखें दूरी : मौलाना सलमान

हलाल कमाई से मिलेगी बरकत, सूद और नशे से रखें दूरी : मौलाना सलमान

दारूल उलूम देवबंद के उस्ताद ने नंगलाराई जलसे में किया आह्वान

Puneet Goel

कैराना। दारूल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी नक्शबंदी ने कहा कि मुसलमानों को सूद और कर्ज से बचना चाहिए, क्योंकि यह परेशानियों का कारण बनते हैं। हलाल कमाई और सही नीयत से रोजी में बरकत होती है। उन्होंने समाज को नशे से मुक्त बनाने और आपसी झगड़ों को खत्म करने की अपील की।

बुधवार देर रात गांव नंगलाराई स्थित मदरसा तालीमुल कुरआन फतहिया में आयोजित जलसे की शुरुआत मोहम्मद अफ्फान की तिलावत और हाफिज फुरकान की नात से हुई। अध्यक्षीय संबोधन में मौलाना सलमान ने कहा कि नमाज और कुरआन की तिलावत से इंसान की जिंदगी में रहमत आती है। कर्ज—सूद से दूरी, नशे से मुक्ति और आपसी भाईचारा समाज की तरक्की के लिए जरूरी है। उन्होंने युवाओं से मेहनत करने और हलाल कमाई पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि गुनाह रोजी को कम करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना हबीबुल्लाह मदनी ने कहा कि आज के फितने के दौर में ईमान कमजोर हो रहा है। सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचना जरूरी है। मौलाना आकिल कासमी ने शिक्षा को समाज की तरक्की की कुंजी बताया, जबकि मौलाना दानिश ने कहा कि कुरआन और हदीस पर अमल करने से दोनों जहान में कामयाबी मिलती है।

जलसे में कुरआन हिफ्ज करने वाले शादाब, शाबान, हारिस, आस मोहम्मद व अयान सहित 12 छात्राओं को दस्तारबंदी की गई। अंत में मदरसे के मोहतमिम मौलाना सलीम कासमी ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर आगंतुकों का आभार जताया। मौलाना सलमान की दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।