बरसात में करंट का खतरा, बिजली विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बरसात में करंट का खतरा, बिजली विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Puneet Goel

कैराना। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि बारिश के समय लोहे के विद्युत पोल, तार या ट्रांसफार्मर के समीप जाने से बचें। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बरसात के दौरान यदि कहीं किसी पोल या विद्युत लाइन पर करंट आता दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9193331099 पर दें। समय रहते सूचना मिलने पर विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य करेगी।
इमाम गेट फीडर क्षेत्र में लाइट बाधित
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इमाम गेट फीडर, जामा मस्जिद व सर्वज्ञान इलाके में भारी बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई है। बताया गया कि इमाम गेट क्षेत्र में पानी भरने के कारण सुरक्षा दृष्टि से लाइट बंद रखी गई है। विभाग का कहना है कि जैसे ही पानी का स्तर कम होगा और लाइनें सुरक्षित पाई जाएंगी, आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि पानी भरे इलाकों में नंगे पैर न जाएं और न ही किसी विद्युत पोल या उपकरण को छुएं। सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।
स्थानीय लोग बोले – बड़ा खतरा बना हुआ है
इलाके के लोगों का कहना है कि इमाम गेट के आसपास पानी भरने से खतरा और भी बढ़ गया है। कई जगहों पर तारों में स्पार्किंग देखी गई है। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द पानी निकासी और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

















































