जन्माष्टमी महोत्सव पर कैराना में हनुमान मंदिर में सजी भव्य झांकी, गूंजे राधा-कृष्ण के जयकारे

जन्माष्टमी महोत्सव पर कैराना में हनुमान मंदिर में सजी भव्य झांकी, गूंजे राधा-कृष्ण के जयकारे

Puneet Goel

कैराना। हनुमान मंदिर सेवा समिति कैराना के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव इस वर्ष बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में मनाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर प्रांगण को कृष्णमय बना दिया।

शाम को ठीक 7:30 बजे राधा-कृष्ण की सुंदर झांकियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, आकर्षक विद्युत सजावट और फूलों से अलंकृत किया गया।

 

श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी, रासलीला और गोवर्धन धारण जैसे दिव्य दृश्य जीवंत होते नजर आए। इन्हें देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और हर कोई “हरे कृष्ण, जय श्री राधे” के जयकारों में मग्न हो गया।

मध्यरात्रि 12 बजे मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही घंटे-घड़ियाल और शंखनाद के बीच आरती प्रारंभ हुई, वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर आरती में भाग लिया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया।

कार्यक्रम में पंडित ओम प्रकाश नोटियाल जी के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना हुई। समिति से जुड़े समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर राहुल बंसल, आशु मित्तल, कार्तिक मित्तल, सचिन सिंघल, सुनील बंसल, अंशुल गोयल, अंकित जिंदल, कुलदीप मित्तल, राकेश सैनी, अनमोल मित्तल, सुशील सिंघल, शगुन मित्तल, संजय सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार की जन्माष्टमी अविस्मरणीय रही, क्योंकि भक्ति, भव्यता और सांस्कृतिक आस्था का ऐसा संगम बहुत कम ही

देखने को मिलता है। हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा किए गए आयोजन की पूरे नगर में सराहना हो रही है।