आर.आर. कॉन्वेंट स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

आर.आर. कॉन्वेंट स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Puneet Goel

कैराना। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की गूंज के बीच आर.आर. कॉन्वेंट स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गोयल ने की। विद्यालय का प्रांगण तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था और बच्चों में देशभक्ति का जज़्बा साफ झलक रहा था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।

बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य, भाषण और कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और नेहरू जी की भूमिकाएं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।

प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं बल्कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का अवसर है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और नगर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

पूरा समारोह देशभक्ति की भावना और उल्लास से परिपूर्ण रहा, जिसे सभी ने लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया।