गांव में जमीन हड़पने व बुजुर्ग को लापता करने का मामला, पीड़ित ने लगाई प्रशासन से गुहार

गांव में जमीन हड़पने व बुजुर्ग को लापता करने का मामला, पीड़ित ने लगाई प्रशासन से गुहार

शामली/झिंझाना। थाना क्षेत्र के जटान खानपुर गांव के निवासी मोहित राजपूत ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहित के अनुसार, उसकी दादी माया, उनके भाई हरजीत और चाचा बलराम ने उसके पिता सालग राम को नशा देकर बहला-फुसलाकर तीन बीघा कृषि भूमि एक व्यक्ति को बेच दी। साथ ही, आरोप है कि पिता को कहीं गायब कर दिया गया है और उनकी शेष करीब छह बीघा जमीन का हिस्सा भी परिवार को नहीं दिया जा रहा। पीड़ित ने प्रशासन से जमीन वापस दिलाने और पिता को खोजकर सुरक्षित लाने की मांग की है।