बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और फायरिंग में बदलाः एक घायल, वीडियो वायरल
बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और फायरिंग में बदलाः एक घायल, वीडियो वायरल

कैराना। मंगलवार देर रात कैराना के मोहल्ला रेतावाला में बच्चों के आपसी विवाद ने दो पक्षों को आमने-सामने ला खड़ा किया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला हो गया। इस दौरान आरिफ नामक व्यक्ति के चेहरे पर गंभीर चोट आई।
आरोप है कि झगड़े के बीच एक पक्ष ने फायरिंग भी की, जिसमें दूसरे पक्ष के परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना का फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अवैध हथियार लेकर एक-दूसरे पर हमला करते और बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित भाग चुके थे। घायल आरिफ को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरिफ की पत्नी रिहाना की तहरीर पर मोहल्ला खैलकलां निवासी फरमान और शोएब के खिलाफ जान से मारने की धमकी व फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, नवाब पक्ष की ओर से भी दूसरे पक्ष पर हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है।

















































