बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत, हादसे से बाल-बाल बचा परिवार

बारिश में गिरी कच्चे मकान की छत, हादसे से बाल-बाल बचा परिवार

Puneet Goel
कैराना। लगातार हो रही बारिश ने कण्डेला गांव में बड़ा हादसा टाल दिया। एक विधवा महिला के कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, लेकिन कमरे में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित निकल आए। घटना में किसी के घायल न होने से गांव में राहत की सांस ली गई।

गांव कण्डेला निवासी संतरा देवी, जिनके पति पीतम का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है, अपने विवाहित बेटे राजबीर और परिवार के साथ एक पुराने कच्चे मकान में रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बारिश के बीच संतरा देवी अपने पौत्र-पौत्रियों और नातियों के साथ कमरे में बैठी थीं। तभी बरसात का पानी सोख चुकी मिट्टी से बोझिल हुई छत की लकड़ी की कड़ियां टूट गईं और पूरी छत गिर पड़ी।

संतरा देवी ने बताया कि उनका मकान पूरी तरह जर्जर हालत में है और बरसात के पानी ने छत को कमजोर कर दिया था। घटना के बाद उन्होंने प्रशासन से मुआवजा और मकान की मरम्मत के लिए सहायता देने की गुहार लगाई है।

तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।