शामली में घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, महिला की बाजू टूटी, फायरिंग से बाल-बाल बचा युवक
शामली में घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, महिला की बाजू टूटी, फायरिंग से बाल-बाल बचा युवक
Punit Goel
झिंझाना (शामली)। थाना क्षेत्र के गांव बिंढाली में बीती 30 जुलाई की रात एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जमशेद अली ने पुलिस कप्तान को दी तहरीर में
आरोप लगाया कि रात में सोते समय विपक्षीगण
पड़ोसी शकील के मकान क़ा गेट तोड़कर रोजूदीन, हारून, रियासत, शदाकत, आबिद पुत्रगण अली हसन, जब्बार पुत्र शदाकत व चार अज्ञात व्यक्ति हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए।
आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और तमंचों से हमला किया। जब्बार ने तमंचे की बट मारकर जमशेद की मां मोमीना की बाजू
तोड़ दी। वहीं आबिद ने जमशेद के भाई कय्यूम पर फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
हमलावरों ने उनके पिता नवाब को भी गंभीर चोटें पहुंचाईं और भाई नदीम को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सीने व सिर में गंभीर चोट आई।
पीड़ित का कहना है कि घटना की रिपोर्ट 31 जुलाई को थाना झिंझाना में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों से कोई हथियार बरामद नहीं किया और न ही वीडियो साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

















































