झिंझाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा और कारतूस सहित युवक दबोचा

झिंझाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा और कारतूस सहित युवक दबोचा

 

Punit Goel

झिंझाना। थाना झिंझाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में झिंझाना पुलिस टीम ने ग्राम ऊदपुर निवासी अजय पुत्र उदयवीर को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।