युवती से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
युवती से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
कैराना। युवती से छेड़छाड़ व मारपीट
के मामले में पुलिस ने सगे भाई-बहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
यमुना खादर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि इस्तकार निवासी ग्राम मण्डावर उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है। आरोपी काफी समय से उसके साथ में छेड़छाड़ करता आ रहा है। उसने आरोपी को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया बल्कि उनसे रंजिश रखने लगा। विगत 10 मार्च को वह अपने माता-पिता के साथ में खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था, जबकि घर पर उसकी बहन अकेली थी। इसी दौरान आरोपी युवक की बहन सहरीन उसके घर पर पहुंची तथा उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई। आरोप है कि वहां पर मौजूद आरोपी युवक इस्तकार ने उसकी बहन के साथ में छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने ऐसा करने का विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए तथा लात-मुक्कों से मारपीट की। उसकी बहन बामुश्किल आरोपी के चंगुल से बचकर आई। समाज में बदनामी के डर से उन्होंने मामले को दबाकर रखा। आरोप है कि आरोपी युवक अब उन्हें खुलेआम धमकी दे रहा है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

















































