शाहनवाज मर्डर केस में एक और आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
शाहनवाज मर्डर केस में एक और आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Punit Goel

कैराना। खुरगान मार्ग पर हुई शाहनवाज हत्या कांड में पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए एक और आरोपी को दबोच लिया है। पकड़े गए युवक के पास से वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया गया। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत जनपद के गांव झारगढ़ी निवासी शाहनवाज की इस्सापुर-खुरगान मार्ग पर चाकुओं और गोली से निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी मैफरीन, उसके प्रेमी तसव्वर और सुहैब (ग्राम भूरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने रविवार को चौथे आरोपी आस मोहम्मद उर्फ आशु (ग्राम भूरा) को पकड़ा था। अब सोमवार को पांचवें आरोपी आसिफ (ग्राम भूरा) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि वारदात के दौरान आसिफ ने डंडे से हमला किया था। बरामद डंडा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत एकत्रित कर मामले को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।

















































