शिक्षा और जागरूकता से ही समाज का विकास संभव – कश्यप समाज का संदेश
शिक्षा और जागरूकता से ही समाज का विकास संभव – कश्यप समाज का संदेश
Punit Goel

कैराना। नगर के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में भारतीय कश्यप युवा समाज सेवा समिति द्वारा वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता श्रीपाल कश्यप ने की, जबकि संचालन तेजवीर कश्यप व रेखा चौहान ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा और सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें और कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाएं।

भाजपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप ने कहा कि शिक्षा वह पूंजी है जो जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र सेवा और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में झिंझाना नगरपंचायत अध्यक्ष सुरेश कश्यप, तेजपाल सिंह कश्यप, डॉ. संजय कश्यप, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रमेश साहनी, डॉ. बृजपाल सिंह, डॉ. मदनपाल, संदीप कश्यप, सरिता कश्यप, अनिल कश्यप समेत कई वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में घासीराम, कृष्णपाल सिंह, दीपक, चंदगीराम, डॉ. श्रीपाल, संजीव, संजय, रणवीर, गौरव, मोहनलाल, राममेहर, अरविन्द, प्रवीण, मीनू, सुनील, अमित, रवि आदि समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

















































