बावरिया समाज प्रतिनिधिमंडल ने मनीष चौहान के समक्ष रखीं विकास संबंधी मांगें
बावरिया समाज प्रतिनिधिमंडल ने मनीष चौहान के समक्ष रखीं विकास संबंधी मांगें
Punit Goel

झिंझाना। सेवा संगठन, बावरिया कहलोनी सींगरा का एक प्रतिनिधिमंडल शामली के जसाला फार्म में मनीष चौहान से मिला और समाज की विभिन्न समस्याओं एवं विकास संबंधी मांगों को उनके समक्ष रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बावरिया समाज के श्मशान घाटों के सौंदर्यकरण और बुनियादी सुविधाओं की कमी लंबे समय से बनी हुई है। इनमें खेड़ी जुनारदार, बिरालियान, मस्तगढ़, खोकसा, अलाउद्दीनपुर, अहमदगढ़, खानपुर कला आदि स्थानों के श्मशान घाट शामिल हैं।
साथ ही, अलाउद्दीनपुर से डेरा भागीरथ तक तारकोल की सड़क निर्माण की भी मांग रखी गई, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक डॉ. सोनू बावरिया, अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष संतोष देवी, महामंत्री राजकुमार, संगठन मंत्री विश्वनाथ, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, हरवीर, जयपाल, रवि, हरिप्रकाश, अतर सिंह, बलराम और जनरल प्रचार मंत्री सूरज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

















































