स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि, सफाई अभियान भी चला

स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि, सफाई अभियान भी चला

Punit Goel

गंगोह, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों एवं प्रतिमाओं पर विशेष सफाई अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को अमर शहीद एवं प्रखर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा स्थल पर सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिमा स्थल की सफाई की और गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान को नमन करते हुए पुष्पमाला अर्पित की।

कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख दिनेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुशील कम्हेड़ा, संजय प्रधान, रोहित सिंह, सत्यपाल पप्पू, चौ. ठाठ सिंह, भाजयुमो नेता गगन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष राजेश गांधी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश आर्य, जितेंद्र जागलान, अमित बीडीसी, विकास चौधरी, शक्ति चौधरी और मुकेश राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।