कैराना में शाहनवाज हत्या मामले का चौथा फरार आरोपी दबोचा गया
कैराना में शाहनवाज हत्या मामले का चौथा फरार आरोपी दबोचा गया
Punit Goel

कैराना, संवाददाता। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव झारगढ़ी निवासी शाहनवाज की हत्या के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 7 अगस्त की है, जब शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ कैराना क्षेत्र के गांव खुरगान में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में खुरगान रोड पर उसे घेरकर पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर गोली मारने और गला काटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी महफरीन ने अपने प्रेमी तसव्वुर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। आरोप है कि महफरीन ने पति की लोकेशन साझा कर, रास्ते में हत्या करवाने की योजना बनाई थी। इस मामले में महफरीन, तसव्वुर और शोएब (दोनों निवासी गांव भूरा) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
रविवार को पुलिस ने बताया कि चौथा आरोपी आस मोहम्मद उर्फ आशु (निवासी गांव भूरा) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा और बाइक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

















































