दिल्ली निवासी युवक अवैध हथियार के साथ धर दबोचा

दिल्ली निवासी युवक अवैध हथियार के साथ धर दबोचा

पुनीत गोयल

 

कैराना। पुलिस की चेकिंग के दौरान एक दिल्ली निवासी युवक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, कैराना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र दत्त शर्मा अपनी टीम के साथ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज, निवासी गीता कॉलोनी झील, कृष्णा नगर, शाहदरा (दिल्ली) बताया। मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।