कैराना में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

कैराना में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

:-विगत दिनों देशभर में लागू किये गए वक्फ संशोधन कानून के मद्देनजर सजग नजर आया पुलिस-प्रशासन
:-सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस-फोर्स

कैराना। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

विगत दिनों वक्फ संशोधन कानून को राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात पूरे देश में लागू कर दिया गया है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन की आशंका के दृष्टिगत प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शासन के निर्देशों के क्रम में स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर स्थानीय पुलिस-प्रशासन चौकन्ना नजर आया। नमाज से पूर्व सीओ कैराना(अंडर ट्रेनिंग) जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं, नमाज के दौरान कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कस्बे व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *