पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
पुनीत गोयल

कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले 50 वर्षों से इस क्षेत्र के वकील और आम जनता हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल 22 जिले हैं, जिनकी आबादी लगभग 7 करोड़ से अधिक है।
प्रदर्शन के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव चौ. राजकुमार चौहान एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस मुद्दे पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जाएगा।
सभी अधिवक्ता एकजुट होकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर निकले हैं और उन्होंने सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने की बात की।

















































