सांस्कृतिक उत्सव: द न्यू हाइट्स एकेडमी में मेहंदी और राखी प्रतियोगिताएँ

सांस्कृतिक उत्सव: द न्यू हाइट्स एकेडमी में मेहंदी और राखी प्रतियोगिताएँ

पुनीत गोयल

कैराना। झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में कला, संस्कृति और प्रतिभा का एक भव्य उत्सव मनाया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता और दूसरे दिन राखी मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपने हाथों पर खूबसूरत और पारंपरिक डिज़ाइन बनाए, जो सभी को आकर्षित करने में सफल रहे। विविधतापूर्ण डिज़ाइन संस्कृति की छाप और रचनात्मकता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शमा और इबरा, दूसरे स्थान पर अदीबा और अलीशबा, तथा तीसरे स्थान पर मनु एवं शेबी ने सफलता प्राप्त की।

दूसरे दिन राखी मेकिंग प्रतियोगिता ने एक भावनात्मक वातावरण को जन्म दिया। छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता से रंग-बिरंगी और अद्वितीय राखियाँ तैयार कीं, जो भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और भारतीय परंपरा की सुंदरता को दर्शाती थीं। राखी प्रतियोगिता में बिंदु, जोया, सना, अदीबा और अनन्या जैसी प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की कलात्मकता और नवाचार के आधार पर विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर एकेडमी के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा देखकर उन्हें प्रसन्नता हुई है, और इस प्रकार के कार्यक्रमों से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।