गायब हुई 16 वर्षीय बेटी: मामला दर्ज

गायब हुई 16 वर्षीय बेटी: मामला दर्ज

पुनीत गोयल

 

कैराना। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि वह काम से बाहर गया हुआ था। २४ जुलाई की सुबह लगभग ६ बजे, उसकी पत्नी बाजार से सामान खरीदने निकली थी। इस दौरान, जनपद रामपुर के कस्बा शाहबाद के निवासी सुहेल अख्तर, कफील और उनके बेटे बिलाल, साथ ही सुहेल के रिश्तेदार रुकसाना, उनकी बेटी रूही और बेटे दानिश ने उसकी १६ वर्षीय पुत्री को कार में बैठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। जब उसकी पत्नी घर लौटी, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी वहां नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।