निर्माण सामग्री को लेकर हुआ विवाद, रिपोर्ट दर्ज
निर्माण सामग्री को लेकर हुआ विवाद, रिपोर्ट दर्ज
पुनीत गोयल

कैराना। मोहल्ला छड़ियान निवासी इंतजार ने कोतवाली में एक रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं। इस दौरान, उन्होंने द्रबार खुर्द झारखेड़ी रोड पर स्थित इसरार की रोड़ी डस्ट की दुकान में डेढ़ लाख रुपये अग्रिम भुगतान किए थे।
इंतज़ार के अनुसार, वह दुकान से सीमेंट और रोड़ी खरीदने के लिए गया और उसने इसरार को बताया कि अब भी उसके 80,000 रुपये बाकी हैं। इस पर इसरार भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब अन्य लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वह 80,000 रुपये नहीं देगा और जो करना हो कर लो। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































