रात्रि में ड्रोन के उड़ने से ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा बन गई प्राथमिकता
êरात्रि में ड्रोन के उड़ने से ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा बन गई प्राथमिकता
संवाददाता पुनीत गोयल
कैराना। कैराना के खादर क्षेत्र में स्थित मोहम्मदपुर राई, नंगलाराई और इस्सापुर खुरगान गांवों में बीती रात घरों के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया। संभावित आपराधिक गतिविधियों के डर से ग्रामीणों ने लाठियों और डंडों से लैस होकर रात्रि जागरण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे कुछ ग्रामीणों ने अपने घरों के ऊपर ड्रोन को उड़ते देखा। इसके तुरंत बाद, उन्होंने इस पर शोर मचाते हुए ड्रोन का पीछा किया, जो कि एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर अदृश्य हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम गांव में पहुंची और मामले की जानकारी लेने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंगलाराई और इस्सापुर खुरगान में भी ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ता देखा। ड्रोन उड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है। हालांकि, जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और क्राइम इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, एसआई सतीश प्रकाश ने बताया कि वह रात्रि गश्त पर थे, लेकिन उन्हें ड्रोन के उड़ने की कोई जानकारी नहीं मिली।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंताओं को बढ़ा दिया है और ग्रामीण अब सतर्क रहते हुए अपनी रातें गुजार रहे हैं।


















































