गाड़ी चालक की संदिग्ध मौत, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

गाड़ी चालक की संदिग्ध मौत, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। दस दिन पहले गाड़ी चालक की हुई मौत को परिवार ने एक हादसा मानकर बिना पोस्टमार्टम के शव को दफना दिया था, लेकिन अब परिवार ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

परिजनों की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि मृतक शोएब (22) को 12 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए घायल होने की सूचना मिली। इसके बाद जब परिवार वाले पानीपत के निजी अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि उसकी हालत गंभीर है। शोएब को बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

मृतक के चाचा सोनू उर्फ शाहनजर ने आरोप लगाया कि शोएब की मौत को हादसा मानकर उन्होंने बिना पोस्टमार्टम के शव को दफना दिया था, परंतु दफनाने के वक्त कुछ लोगों को शक हुआ। गांव में चर्चा होने के बाद जब उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई, तो पता चला कि शोएब को रिश्तेदारों ने घर से बुलाकर हत्या की है।

सोनू ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, जबकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जब शोएब की मौत हुई, तब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया था। अब यदि परिवार चाहता है तो प्रक्रिया के तहत शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।