खेत की डोल को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल
खेत की डोल को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। खेत की डोल के विवाद ने दो पक्षों के बीच बड़ा संघर्ष पैदा कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हुए। घायलों में से तीन को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे गांव खुरगान में दो पक्षों, इस्लाम और इलियास के बीच खेत की डोल को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस लड़ाई में इस्लाम, शाहरूख, दानिश और हारून के साथ-साथ इलियास, जुनैद, जानिब और जुबैर भी घायल हो गए। दोनों पक्ष बाद में कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सा केंद्र भेजा, जहां शाहरूख, हारून और इस्लाम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया। इस घटना की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है।

















































