सुरेश राणा ने भैसानी में नवनिर्मित बारात घर का किया उद्घाटन

सुरेश राणा ने भैसानी में नवनिर्मित बारात घर का किया उद्घाटन

 

थानाभवन। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसानी में संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर परिसर में विकास खंड निधि से बने नए बारात घर का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है, जिससे विकास योजनाओं का विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया कि योगी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंच रहा है, और आज भयमुक्त समाज में बहन-बेटियां सुरक्षित हैं।