यूथ के बीच अवैध हथियारों का चलन: वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
यूथ के बीच अवैध हथियारों का चलन: वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

संवाददाता पुनीत गोयल
कैराना। क्षेत्र के युवाओं में अवैध हथियारों के प्रति बढ़ते आकर्षण का एक और उदाहरण सामने आया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक युवक अपनी कमर में दो अवैध तमंचे रखें हुए दिखाई दे रहा है।
पिछले कुछ समय में कैराना क्षेत्र में इस तरह की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं, जिनमें अवैध हथियारों का प्रदर्शन देखने को मिला है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कुछ वीडियो में फायरिंग भी करते हुए लोग नजर आ चुके हैं। नवीनतम वायरल वीडियो में, एक युवक को अपने हाथ में एक तमंचा निकालते हुए और उसके साथ धमकी भरा गाना गाते हुए देखा जा सकता है। यह युवक नाबालिग प्रतीत होता है, लेकिन उसकी उम्र का सही आंकलन करना मुश्किल है।
चर्चा है कि पुलिस अब तक इस मामले से अनजान है, जिससे क्षेत्र में हर्ष और चिंता दोनों का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे ताकि युवाओं को अवैध हथियारों के उपयोग से रोका जा सके।

















































