सांसद पर विवादास्पद बयान, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई

सांसद पर विवादास्पद बयान, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई

संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। समाजवादी पार्टी की सांसद पर किए गए अपमानजनक बयान के संबंध में एक अधिवक्ता ने स्थानीय कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही, उन्होंने ई-एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

बार एसोसिएशन कैराना के सदस्य शफकत खान ने सोमवार को कोतवाली में अपनी शिकायत दी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के निवासी योगेंद्र राणा ने सांसद इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जो न केवल सांसद का अपमान है, बल्कि इससे जनता में भी आक्रोश उत्पन्न हुआ है। खान ने कहा कि स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से भी ई-एफआईआर दाखिल की है।