युवक पर जानलेवा हमला: चार गिरफ्तार

युवक पर जानलेवा हमला: चार गिरफ्तार

संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। एक युवक के साथ चार लोगों ने बदसलूकी की और उसे जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव बधूपुरा के निवासी नौशाद ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे, जब वह गाजीपुर से अपने गांव लौट रहा था, तब रास्ते में गांव के शमशाद ने उसे रोक लिया। शमशान घाट की तरफ ले जाकर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपियों ने रस्सी से उसका गला घोंटने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।