नन्हा कांगड़िया बीमार, अस्पताल में भर्ती: कांवड़ सेवा शिविर में मची हलचल
नन्हा कांगड़िया बीमार, अस्पताल में भर्ती: कांवड़ सेवा शिविर में मची हलचल
Report Puneet Goel Journalist

कैराना। एक नौ वर्षीय कांवड़िए का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने से कांवड़ सेवा शिविर में अफरा-तफरी मच गई, जब उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे, हरियाणा के जींद जिले के निजामपुर गांव का निवासी पौरव, अपने पिता संजय के साथ नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में ठहरा हुआ था। अचानक पौरव को तेज बुखार और दर्द होने लगा, जिससे चिकित्सकों की जांच के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे तुरंत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

















































