सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, सिर्फ 13 शिकायती प्रार्थना-पत्र पहुंचें

सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, सिर्फ 13 शिकायती प्रार्थना-पत्र पहुंचें

Report Puneet Goel Journalist

कैराना। तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अरविंद चौहान और एसपी रामसेवक गौतम ने जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर केवल 13 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शेष शिकायत पत्रों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

इस मौके पर एसपी रामसेवक गौतम, एसडीएम निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।