कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा: डीएम-एसपी ने किया अभिनंदन

कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा: डीएम-एसपी ने किया अभिनंदन

Report Puneet Goel Journalist

 

 

 

कैराना। डीएम अरविंद कुमार चौहान और एसपी रामसेवक गौतम ने कैराना में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। पुलिस-प्रशासन के इस अभिनंदन से कांवड़ियों में जोश भर गया, वे ‘बम-बम भोले’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।

योगी सरकार की कोशिशों से कांवड़ यात्रा पिछले कई वर्षों से ऐतिहासिक बनती जा रही है। डीएम और एसपी ने कांवड़ियों को कोतवाली द्वार और कांधला तिराहे पर फूलों से नवाजा, जिससे शिवभक्तों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्हें फलाहार और शीतल पेय भी वितरित किए गए।

फलाहार वितरण: प्रशासन की सेवा भावना

कांवड़ मेले के तहत, प्रशासन ने शिवभक्तों की सुरक्षा और Successful यात्रा सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी सेवा भी की। शुक्रवार शाम को एसडीएम निधि भारद्वाज और तहसीलदार अर्जुन चौहान ने यमुना ब्रिज पर कांवड़ियों को फलाहार और शीतल पेय प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने शिवभक्तों के कल्याण की कामना भी की।