दर्दनाक सड़क हादसा: गंगाजल लाने निकले युवराज की जान गई

दर्दनाक सड़क हादसा: गंगाजल लाने निकले युवराज की जान गई

Report Puneet Goel Journalist

कैराना: हरिद्वार से गंगाजल लाने जा रहे एक पूर्व सभासद के बेटे का मुजफ्फरनगर में भयानक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह दुर्घटना तब हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर यात्रा कर रहा था। शनिवार शाम को चार लोग अलग-अलग बाइकों पर हरिद्वार की ओर रवाना हुए थे।

नगर के मुहल्ला आलकला निवासी सन्नी चौधरी अपनी बुलेट पर शाम पांच बजे जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बारला टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी दूसरी स्कूटी पर सवार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

हादसे में अभिषेक को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके साथ सफर कर रहा मनीष भी घायल हो गया। घटनास्तल पर पहुंची एंबुलेंस ने सन्नी चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

अभिषेक के पिता सुधीर चौधरी पूर्व सभासद हैं। जानकारी के मुताबिक, सन्नी चौधरी की एक तीन साल की बेटी और एक 15 दिन की नवजात है। घटना के बाद सन्नी के परिवार में मातम छा गया है, और घायल मनीष का भी इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर सन्नी परिजन मुजफ्फरनगर पहुंचे। उनके छोटे भाई के लिए भी यह घटना पूरी तरह से दुखदायी है।